नोटिस का जवाब न देने पर 17 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित
मैनपुरी, नोटिस का जवाब नहीं देेने पर जिला कृषि अधिकारी डॉॅॅ. सूर्यप्रताप सिंह ने जिले के 17 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं। अगर सात दिन में जवाब नहीं दिया तो लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।कृषि विभाग ने 21 जून को तहसीलवार टीमों का गठन कर छापेमारी की गई थी। जिलेभर में निरीक्षण के दौरान अजय बीज एजेंसी घिरोर जहां बंद मिली वहीं अन्य 16 दुकानों पर स्टॉक और विक्रय रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए जा सके थे। कृषि अधिकारी ने विक्रेताओं से नोटिस जारी कर सात दिवस में स्पष्टीकरण मांगा। समय सीमा बीतने के बाद भी विक्रेताओं ने स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया। इस पर सख्त उन्होंने बृहस्पतिवार को सभी के लाइसेंस निलंबित कर दिए। उन्होंने सात दिन में साक्ष्य सहित जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा है। अगर इस बार भी जवाब नहीं मिलता है तो लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी डॉॅ. सूर्यप्रताप सिंह ने बताया कि 17 उर्वरक विक्रेताओं के लाइसेंस नोटिस का जवाब न देने पर निरस्त किए गए हैं।