यूपी में छह हजार धार्मिक स्थलों से हटाये गए लाउडस्पीकर
लखनऊ । देशभर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच उप्र की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी पहल करते हुए या तो धार्मिक स्थलांे पर लगे लाउडस्पीकर उतरवा दिए हैं या फिर उनकी आवाज धीमी कर दी गयी है। इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की जा रही है। उप्र पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर तक प्रदेशभर में करीब छह हजार धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर को हटा दिया गया है और 30 हजार जगहों पर तय मानकों के हिसाब से आवाज को कम कर दिया गया है। सरकार ने ऐसी जगहों की भी रिपोर्ट मांगी है जहां अब भी तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट को 30 अप्रैल तक जमा कराने के लिए कहा गया है।
धार्मिक स्थलों में लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, लेकिन माइक की आवाज धार्मिक परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। उनके निर्देश के बाद ही गोरखनाथ मंदिर के लाउडस्पीकर की आवाज कम कर दी गई थी। प्रदेश के कई अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों में भी लाउडस्पीकर की आवाज धीमी कर दी गई है। गृह विभाग ने अब ध्वनि प्रदूषण (विनियमन और नियंत्रण) नियम 2000 के प्रविधानों का कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का निर्देश जारी किया है। साथ ही ऐसे धार्मिक स्थलों की थानावार सूची तलब की है, जहां इन निर्देशों का अनुपालन नहीं हो रहा है। हर जिले में इसकी सप्ताहिक समीक्षा कराने तथा मंडलायुक्तों व पुलिस आयुक्तों को 30 अप्रैल तक पहली अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।