अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी की छात्रा की सड़क हादसे में मौत, दो घायल...
राजस्थान के अजमेर जिले के महर्षि दयानन्द सरस्वती यूनिवर्सिटी में पढ़ रही जयपुर की छात्रा की शनिवार देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार दो अन्य साथी छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब रात को तीनों खाना खाकर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने अशोक उद्यान के पास टक्कर मार दी।
जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा जयपुर के मानसरोवर निवासी 23 साल की आस्था गौतम है। वहीं घायलों में मानसरोवर जयपुर निवासी अंकित जांगिड़ और नवलगढ झुंझुनूं निवासी सर्वेश स्वामी है। घायल छात्रों के सर में टांके आए हैं और पैर फेक्चर भी हैं। तीनों महर्षि दयानन्द सरस्वती विवि में केमेस्ट्री पीजी के छात्र थे। वे अजमेर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हादसे के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतका छात्रा और दोनों छात्र किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। रात करीब साढे़ 11 बजे अशोक उद्यान के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। हादसे में आस्था की मौके पर ही मौत हो गई। सर्वेश व अंकित घायल हो गए। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची। शव को मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
वहीं, दोनों घायल छात्रों का जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है। सिविल लाइन थाने के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है। पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
हादसे की सूचना के बाद कुलपति प्रो. अनिल शुक्ला, मीडिया सेन्टर के प्रभारी मदन मीणा, असिसटेन्ट प्रोफेसर राजू शर्मा, डीन प्रो. शिवप्रसाद, विभागध्यक्ष प्रो. रीटा मेहरा, छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन, छात्र नेता रोशन गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, अवतार सिंह गुर्जर सहित यूनिवर्सिटी के 50-60 स्टूडेंट्स सहित अन्य अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजन को सांतवना दी व घायलों की कुशल क्षेम पूछी।