मेरठ और आसपास आफत की आंधी
मेरठ में आंधी और चक्रवाती तूफान दो दिन से बिजली व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है। रविवार शाम को आंधी आते ही बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए। डिफेंस एनक्लेव, माधवपुरम समेत कुछ स्थानों पर बिजली लाइन पर पेड़ गिर जाने से आपूर्ति बंद करनी पड़ी। रविवार की शाम को आई तेज आंधी के चलते बागपत में एक किसान की मौत हो गई जबकि बुलंदशहर में निर्माणाधीन दीवार गिरने से बच्चे की मौत हो गई।
उधर, शनिवार के तूफान की वजह से लावड़ में निर्माणाधीन विद्युत वितरण लाइन का टावर गिर गया। वहीं दूसरी ओर एक दिन चक्रवाती तूफान और एक दिन आंधी से 150 पेड़ और करीब 90 बिजली पोल गिर गए। कहीं पेड़ बिजली तारों पर गिरे तो बिजली चली गई। कहीं पोल और पेड़ सड़क पर पसर गए जिससे दुर्घटनाएं हुईं। कहीं पेड़ जड़ों से दरक कर झुक गए तो कहीं पोल झुक गए, इसे सिर्फ प्रकृति का चक्र कहकर नहीं टाला जाना चाहिए।