स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 योजना को लेकर बैठक
जयपुर । स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 योजना को लेकर राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ने समीक्षा बैठक ली। निदेशालय सभागार में आयोजित की गई महत्वपूर्ण बैठक में राजेश यादव ने सभी नगरीय निकायों से कार्यों का फीडबैक लिया। इस दौरान सभी नगर निगम के आयुक्तों एवं उप निदेशकों (क्षेत्रीय) द्वारा अपने-अपने कार्य को लेकर प्रजेंटेशन दिया गया।
राजेश यादव ने अधिकारियों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया और दिशा-निर्देश दिए। राजेश यादव ने सभी नगरीय निकायों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि हम अपने कार्य को और बेहतर प्लानिंग के साथ अंजाम दें, तो स्वच्छता रैंकिंग में अपने आप सुधार हो जाएगा। उन्होंने सभी निकायों में वर्तमान स्वच्छता रैंकिंग एवं सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास और वर्तमान व्यवस्था में सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास को लेकर जानकारी भी ली। साथ ही सॉलिड एंड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट की वर्तमान व्यवस्था एवं सुधार हेतु किए जा रहे प्रयास को लेकर भी राजेश यादव ने सभी निकायों से फीडबैक लिया।इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में स्वच्छता ही सेवा-2024 पखवाड़े का आयोजन किया जायेगा। उसके पश्चात् 2 अक्टूबर को ‘‘स्वच्छत भारत दिवस’’ मनाया जावेगा। श्री यादव ने निर्देश दिये कि इस कार्यक्रम में सभी बढ़चढ़ कर भाग लें।