कोटा-नागदा, कोटा-झालावाड़ रोड तथा कोटा-बीना के लिए मेमू शुरू
कोटा. राजस्थान (Rajasthan News) के कोटा (Kota) के पास खेड़ली पांड्या गांव के ग्रामीणों ने कोटा बीना मेमो ट्रेन (Kota Bina MEMU train) का स्वागत किया. इसका सेकंड स्टॉपेज चंद्रेसल स्टेशन का था. 2 साल बाद चंद्रेसल स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और ट्रेन ड्राइवरों का माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. कोटा बारा जाने के लिए ट्रेन सुविधा शुरू होने पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोष ने मेमू ट्रेन का शुभारंभ किया था झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन से झालावाड़-कोटा-बीना मेमू ट्रेन (jhalawar Kota Bina MEMU tarin) का संचालन शुरू हो गया है. झालावाड़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) ने रेलवे अधिकारियों के साथ मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.झालावाड़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की कोशिशों की वजह से झालावाड़ को रेल की सौगात मिली है. सालों पहले लोगों ने ट्रेन का सपना देखा था, जो अब धीरे-धीरे पूरा हो रहा है. इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं.
ओखा-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन शुरू
इधर, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल पूर्णतया आरक्षित ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी से 22 फरवरी तक 07 ट्रिप करेगी. यह हर मंगलवार को ओखा से सुबह 10 बजे रवाना होकर बुधवार को 10.10 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी तक 7 ट्रिप करेगी. यह ट्रेन हर बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 1.20 बजे रवाना होकर गुरुवार को दोपहर 1.50 बजे ओखा पहुंचेगी. द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा, उंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज होगा.