जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट से -इंदौर के लिए नई हवाई सेवा जल्द शुरू होगी। अब यहां से रोजाना 70 फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। 27 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसके तहत मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के यात्रियों को रोजाना 6-6 फ्लाइट्स मिलेंगी। विंटर शेड्यूल में जोधपुर से 9 शहरों के लिए 14 फ्लाइट संचालित की जाएगी। किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। हर साल मार्च और अक्टूबर के अंतिम रविवार को फ्लाइट्स के शेड्यूल में बदलाव होता है। इस विंटर शेड्यूल के साथ ही जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से इंटरनेशनल फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी। विंटर शेड्यूल के शुरू होते ही जयपुर एयरपोर्ट से देश के 21 शहरों के लिए 63 घरेलू और 6 विदेशी शहरों के लिए रोजाना 7 फ्लाइट संचालित होंगी। इस बार कोलकाता, इंदौर, उदयपुर के लिए फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही जयपुर-कुल्लू के लिए फ्लाइट की शुरुआत की जा चुकी है। विंटर शेड्यूल 29 मार्च तक जारी रहेगा। वर्तमान में यहां से रोजाना 65 फ्लाइट ही संचालित हो रही है। शेड्यूल में कोलकाता, इंदौर, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। आगरा, वाराणसी, बरेली, पंतनगर के लिए कोई फ्लाइट शुरू नहीं होगी।


एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होगी
विंटर शेड्यूल के बाद जयपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होगी। जो जयपुर से रात 8:50 बजे कोलकाता जाएगी। इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू होगी। जो सुबह 6:15 बजे जाएगी। विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइट के संचालन के अलावा कुछ पुरानी फ्लाइट को बंद भी किया जाएगा। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु की फ्लाइट शामिल है। फ्लाइट बंद और शुरू होने के अलावा कुछ फ्लाइट के टाइम में भी बदलाव होगा। इनमें पुणे, गुवाहाटी फ्लाइट शामिल है। 27 अक्टूबर से अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5 - 5 फ्लाइट संचालित होगी। पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए रोजाना 3 - 3 फ्लाइट संचालित होगी। चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए रोजाना 2 - 2 फ्लाइट संचालित होगी। गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1 - 1 फ्लाइट संचालित की जाएगी। विंटर शेड्यूल में जोधपुर से चेन्नई के लिए फिर से फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही स्टार एयरलाइन ने जोधपुर -बेलगाम फ्लाइट बंद कर दी है। जोधपुर से रोजाना 14 फ्लाइट उड़ान भरेंगी।