कोटा में जल्दी तैयार होगा नया आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन
कोटा नगर निगम दक्षिण की तरफ से सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं कोटा में एक और आधुनिक ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है। साढ़े पांच करोड रुपए की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में दूसरा आधुनिक कचरा ट्रांसफर स्टेशन तैयार किया जा रहा है। इस ट्रांसफर स्टेशन का करीब 40 फ़ीसदी काम हो चुका।ट्रांसफर स्टेशन में फिट होने वाली मशीनरी और कंटेनर भी कोटा पहुंच चुके हैं। इस ट्रांसफर स्टेशन का महापौर राजीव अग्रवाल ने निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द तय समय पर काम को पूरा करवाएं। अधिकारियों ने एक महीने में ही काम पूरा होने की बात कही तो महापौर ने मौके की स्थिति को देखते हुए कहा कि काम की प्रक्रिया में तेजी लाएं नहीं तो दो महीने से पहले काम पूरा नहीं होगा।
दूसरा कचरा ट्रांसफर स्टेशन शुरू होने के बाद फायदा यह होगा कि नए कोटा शहर के कचरे का निस्तारण भी ठीक तरह से हो सकेगा। हालांकि किशोरपुरा स्थित पहले ट्रांसफर स्टेशन की स्थिति अभी खराब है। यहां मशीनें बंद पड़ी है और कंटेनर जमीन पर धराशाई हो रहे हैं। इसकी चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त है। हालांकि महापौर का कहना है कि किशोरपुरा स्थित आधुनिक कचरा ट्रांसफर को शुरू कर दिया गया है।