यूपी में कांग्रेस के बिना नहीं बन सकती किसी की सरकार
लखनऊ । कांग्रेस नेता एवं शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा उत्तर प्रदेश में कोई भी कांग्रेस के बिना सरकार नहीं बना सकता। कांग्रेस लगातार देश के गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों एवं अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठा रही है। उन्होंने अपील की कि आवाम विकास तरक्की एवं बच्चों के भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी ने शनिवार को रामपुर जिले के चमरौआ से कांग्रेस प्रत्याशी अली युसूफ अली के लिए वोट मांगे। खौद में हुई चुनावी सभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ रही है और सरकार भी कांग्रेस के बिना किसी की नहीं बन सकती। उन्होंने कहा कांग्रेस जनता के मुद्दों और उनके हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रही है। कहा लखनऊ से लेकर लखीमपुर तक कांग्रेस सड़कों पर दिखी जबकि आपके वोटों पर हक दिखाने वाले अपने घरों में छुपे बैठे रहे। सपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा ऐसा रहनुमा मत सुनो जिसे सहारा देकर चलाना पड़े। बल्कि ऐसा रहनुमा चुनो जो आप सब को अपने साथ लेकर चले। इससे पहले कांग्रेसी नेता ने अपने शायराना अंदाज में भाजपाइयों पर खूब तीर छोड़े। कहा हमारा चौकीदार ही आज हमारी सारी संपत्ति को बेचने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा बीते पांच सालों में भाजपा ने सिर्फ हिंदू-मुस्लिम के अलावा कुछ नहीं किया। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी अली युसूफ अली ने लोगों से वोट देने की भावुक अपील की। इस मौके पर कांग्रेस नेता मुतिउर रहमान बबलू, डॉ मोहम्मद फईम, मोहम्मद तारिक एडवोकेट, आदि तमाम समर्थक मौजूद रहे।