स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में बांटी गई अफीम
स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के सरकारी स्कूल में अफीम परोसने का मामला सामने आया है। स्कूल में बैठकर अफीम सेवन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला सामने आने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने मंगलवार को स्कूल खुलने पर जांच का भरोसा दिया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी उपखंड स्थित रावली नाडी स्कूल का है। वायरल वीडियो में स्कूल परिसर साफ दिख रहा है। एक-दो छात्र भी टहलते नजर आ रहे हैं। स्कूल में सोमवार को ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। उसके बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि स्कूल में दरी बिछाकर बैठ गए। इसके बाद अफीम दिया गया। मौके पर सभी करीब दो घंटे तक स्कूल परिसर में बैठे रहे।
स्कूल में अफीम परोसे जाने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। वे जब तक स्कूल पहुंचे, तब तक वहां से सब निकल चुके थे। वहीं सीबीईईओ ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि वीडियो सामने आने की बात संज्ञान में आया है। मंगलवार सुबह जाकर छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के बयान लिए जाएंगे। रिपोर्ट बनाकर गुड़ामालानी एसडीएम को सौंपी जाएगी।