भोजपुर में पुलिस ने वर्दी और बैच के साथ गिरफ्तार किया फर्जी दरोगा
भोजपुर: भोजपुर जिले में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है, जो फर्जी दारोगा बनकर थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को फटकार लगा रहा था. शक होने के बाद जब जांच शुरू की गई तो फर्जी दरोगा की पोल खुल गई. वहीं पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस टीम ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी भी बरामद की है. गिरफ्तार फर्जी दरोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह है. वह करीब डेढ़ वर्षो से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अपना डेरा जमाए हुए था. वहीं करीब डेढ़ वर्षो से फर्जी दरोगा बनकर भोजपुर, रोहतास सहित अन्य जिलों में जाकर अपनी धौंस दिखाकर लोगों को मूर्ख बनाता था. लोगों के सामने रौब झाड़ता था. वहीं पुलिस ने अब इस फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है.
थाने पहुंचा फर्जी दरोगा
बिहिया थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी दारोगा कुछ दिन पहले ही बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था. थाने में पहुंचने के बाद उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से एक केस में जांच करने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि उसे कुछ जानकारी चाहिए. इतना कहकर वह थाने से चला गया.
पुलिस ने किया अरेस्ट
फर्जी दारोगा के थाने से चले जाने के बाद बिहिया थाना पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सामने आया कि वह एक फर्जी दारोगा है. जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उसके द्वारा किए गए कामों का लेखा जोखा निकालने में जुटी हुई है.