कैंसर मरीज से हुई लूट मामले में पुलिस ने किया चार आरोपियों को गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार दिन पहले कैंसर मरीज से हुई लूट मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कैंसर मरीज इलाज के लिए ऑटो से भिलाई जा रहा था। इस दौरान रास्ते में ऑटो चालक और उसके साथियों ने बुजुर्ग मरीज से रुपयों से भरा बैग छीन लिया था। इसके बाद उसे रास्ते में उतारकर भाग निकले थे। पुलिस करीब 500 ऑटो और 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, राजनांदगांव की पूनम कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह (68) कैंसर के मरीज हैं। वह 13 जनवरी को भिलाई के नेहरू नगर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराने के लिए आए थे। दुर्ग बस स्टैंड पर उतरकर सुरेंद्र सिंह ने ऑटो ली और अस्पताल जाने के लिए निकले। इस दौरान बुजुर्ग के पास बैग में 35 हजार रुपये थे। रास्ते में वाईसेप ब्रिज के पास ट्रैफिक प्वाइंट से ऑटो चालक मुड़ गया और दुर्ग की ओर लौटने लगा।
बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें भिलाई जाना है, लेकिन ऑटो चालक ने मना कर दिया। थोड़ा आगे जाकर बुजुर्ग को उतरने के लिए कहा। फिर उनका मोबाइल और रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले। पुलिस ने ऑटो नंबर के आधार पर मालिक का आरटीओ से जानकारी जुटाई। इससे बेमेतरा निवासी सूर्य प्रकाश का होने का पता चला। पुलिस पहुंची तो उसने बताया कि साल 2016 में ही उसने दुर्ग मोटर से एक्सचेंज कर दूसरी गाड़ी ले ली थी।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पुलिस दुर्ग मोटर की ब्रांच पहुंची तो पता चला कि वह बंद हो चुकी है। जिसके चलते उसकी अन्य ब्रांच में भी रिकार्ड नहीं है। इसके बाद पुलिस ने पुराने ऑटो की तस्दीक शुरू की। सीसीटीवी फुटेज से खुर्सीपार शोरूम के पीछे ऑटो संदिग्ध हालत में मिल गई। पुलिस टीम ऑटो के पास ही छिपकर चालक का इंतजार कर रही थी। कुछ समय बाद चालक आते दिखाई दिया तो पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी जैकी सिंह, मुबारक हुसैन, हरदीप सिंह और डोमनिक फ्रांसिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूट के 19 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किया है। बाकी रकम को आरोपियों ने कपड़े खरीदने और नशे में खर्च कर दी थी।