जयपुर । राजस्थान के अजमेर से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर पुष्कर जो कि तीर्थ नगरी के रूप में विश्व में अपनी पहचान रखता है। यहां पर एक बडा रेगिस्तान मेला आयोजित होने वाला है जिसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है। कार्तिक महीने लगने वाला पुष्कर मेला 2 नवंबर 2024 से शुरू हो जाएगा इस मेले में देसी पर्यटकों के साथ बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भाग लेते हैं. यहां पशुओं की बड़ी संख्या में खरीद फरोख्त होती है, जिसका आंकड़ा करोड़ों रुपये में चला जाता है।


पुष्कर मेले के शुरूआत होने के साथ ही जिस तरह से तारीखो की घोषणा हो चुकी है उसके साथ ही यहां की तमाम 3 स्टार से लेकर 5 स्टार तक की होटल्स में बुकिंग होना शुरू हो चुकी है। विदेशी पर्यटकों ने आसपास के तमाम होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस को बुक करना शुरू कर दिया है. होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने ऑनलाइन विदेशियों से संपर्क कर उनके लिए होटल में रूम बुक करना, पुष्कर फेयर के दौरान होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी देना और खाने-पीने सहित तमाम फैसिलिटी का पैकेज देना शुरू कर दिया है इस दौरान मेले की तारीखो तक यहां के तमाम होटल्स भी नो रूम की स्थिति में रहते है।पुष्कर मेला आगामी 2 नवंबर से 17 नवंबर तक चलेगा। 9 नवंबर को ध्वजा रोहण के साथ पुष्कर पशु मेले की विधिवद शुरुआत होगी मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, पशु पालन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.इस मेले में विदेशी पर्यटकों द्वारा दी जाने वाली हैरतअंगेज और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आकर्षण का केंद्र रहती हैं. इस मेले में ऊंट का बड़े स्तर पर व्यापार होता है. इसीलिए सभी लोग अपने-अपने ऊंटों को निराले अंदाज में सजाकर यहां लाते है।