राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने से भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश
अलीगढ़ । बैंगलूरू में किसानों के कार्यक्रम में किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंके गए स्याही प्रकरण की सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने तत्काल एक बैठक कैम्प कार्यालय विष्णु पुरी पर बैठक कर संगठन के आक्रोशित कार्यकर्ताओं से कहा कि वह इस प्रकरण पर आवेश न खोए। भारतीय किसान यूनियन ( स्वराज) द्वारा विगत समय पूर्व से मांग की गई थी कि वह संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठनों व सहयोगी संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को सुरक्षा प्रदान करें जिस पर आज़ तक अमल नहीं किया गया । भारत सरकार मांग पर अमल करतीं तो सम्भव है कि आज़ जैसी घटना से बचा जा सकता था किसान विरोधी ताकतों को बढ़ावा दें रहें हैं। ऐसे हमलावरों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे अन्यथा भाकियू (स्वराज) के किसान धैर्य छोड़ देंगे । साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश जारी होने तक कोई कार्यकर्ता धैर्य न छोड़ें। बैठक में एडवोकेट अनमोल सिंघल पूर्व संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन, संजय गुप्ता, गौरव सविता, कुलदीप वर्मा, गौरव गुप्ता,यज्ञदेव कोरी,सुनिल कश्यप आदि मौजूद रहे।