राजस्थान बोर्ड ने 10वीं 12वीं रिजल्ट को लेकर दिया बयान
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य में मंगलवार को खत्म हो गईं। बोर्ड की ओर से गठित 6068 परीक्षा केंद्रों पर 20 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी। अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षाएं संपन्न होने के बाद बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम (राजस्थान बोर्ड 10th 12th रिजल्ट 2022 ) घोषित करने की है। बोर्ड ने इस वर्ष राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय मूल्यांकन की व्यवस्था करते हुए 30 हजार से अधिक परीक्ष को की नियुक्ति की है।
आरबीएसई 12वीं की परीक्षा इस बार 24 मार्च से और 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू हुईं थीं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं का परिणाम जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया गया था। कोरोना के कारण रिजल्ट की घोषणा में काफी देरी हुई थी। आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं पिछले साल के आरबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात करें तो 12वीं साइंस का परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 94.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। आर्ट्स में कुल 90.70 फीसदी बच्चे पास हुए थे। राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे जून मध्य तक जारी हो सकते हैं। इसके बाद सप्ताह भर बाद 10वीं का परिणाम भी जारी हो सकता है। पिछले साल की तरह इस बार भी 12वीं आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट एक साथ जारी होने की उम्मीद है। परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने पर अपना परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकेंगे।