निशिकांत दुबे के बयान पर बवाल, संजय राउत ने फडणवीस पर साधा निशाना
मुंबई: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को मराठी-हिंदी भाषा के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके मंत्रिमंडल की 'चुप्पी' पर हैरानी जताई. मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत ने हिंदी भाषी नेताओं से सीएम फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए निशिकांत दुबे की टिप्पणी की निंदा करने की अपील की.
उन्होंने कहा, "सबसे पहले, यह दुबे कौन है? मैं यहां हिंदी भाषी नेताओं से दुबे द्वारा दिए गए बयान की निंदा करने की अपील करता हूं.भी मैं कहूंगा कि आप महाराष्ट्र से हैं." राउत ने आगे कहा, "मुझे आश्चर्य है कि महाराष्ट्र के सीएम और उनका मंत्रिमंडल चुप है. जब एक भाजपा सांसद मराठी लोगों के खिलाफ बयान दे रहा है. वह किस तरह के सीएम हैं? उसे छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का कोई अधिकार नहीं है."
'शिंदे को अपनी दाढ़ी कटवा लेनी चाहिए'
उन्होंने कहा, "खुद को डुप्लीकेट शिवसेना का नेता मानने वाले एकनाथ शिंदे को अपनी दाढ़ी कटवा लेनी चाहिए. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्हें जाकर मोदी और शाह से पूछना चाहिए कि महाराष्ट्र में क्या हो रहा है?" संजय राउत की यह टिप्पणी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर BJP सांसद निशिकांत दुबे की तीखी प्रतिक्रिया से उपजे राजनीतिक विवाद के बाद आई है.
'आप लोग हमारे पैसे पर जिंदा हैं'
बता दें कि राज ठाकरे के अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए गए विवादास्पद निर्देश 'पीटो लेकिन वीडियो मत बनाओ' पर दुबे ने निशाना साधते हुए कहा, "आप क्या कर रहे हैं, किसकी रोटी खा रहे हैं? आप लोग हमारे पैसे पर जिंदा हैं. आपके पास किस तरह के उद्योग हैं? झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में सभी खदानें हमारे पास हैं. आपके पास कौन सी खदानें हैं? सभी सेमीकंडक्टर रिफाइनरियां गुजरात में हैं."
'पटक पटक के मारेंगे'
उन्होंने हिंदी भाषी व्यक्तियों को निशाना बनाने वालों को चुनौती देते हुए कहा, "अगर आप हिंदी बोलने वालों को पीटने की हिम्मत रखते हैं, तो उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी पीटें. अगर आप इतने 'बॉस' हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर आएं - बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु आएं. 'तुमको पटक पटक के मारेंगे'..."
दुबे ने आगे कहा, "हम सभी मराठी और महाराष्ट्र के लोगों का सम्मान करते हैं, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करते हैं - छत्रपति शिवाजी, तात्या टोपे, लाला लाजपत राय, गोपाल कृष्ण गोखले - महाराष्ट्र ने हमारी आजादी और स्वाधीनता में बहुत योगदान दिया है.
निशिकांत दुबे के बयान पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को जवाब देते हुए कहा, "निशिकांत दुबे ने जो कुछ भी कहा है, वह आम मराठी लोगों के लिए नहीं कहा है, बल्कि उन संगठनों के लिए कहा है, जिन्होंने इस विवाद को हवा दी है."मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह दुबे की टिप्पणी से पूरी तरह सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि निशिकांत दुबे का बयान पूरी तरह सही नहीं है."
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भारत के विकास में महाराष्ट्र के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला और कहा, "देश की प्रगति में महाराष्ट्र के योगदान को कोई नकार नहीं सकता या भूल नहीं सकता और अगर कोई ऐसा करता है, तो यह पूरी तरह गलत होगा."