नेशनल हैंडबॉल जूनियर बालक प्रतियोगिता में उपविजेता...
45वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता आज बांसवाड़ा में संपन्न हुई। इस दौरान हरियाणा से संघर्षपूर्ण मुकाबले में राजस्थान उपविजेता रहा।
उपविजेता राजस्थान के जूनियर ब्यॉज ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आज बांसवाड़ा में संपन्न हुई 45वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक बरकरार रखा। संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 34-33 से हराया। मध्यांतर तक हरियाणा ने 16-14 की बढ़त बना रखी थी। राजस्थान की ओर से जसप्रीत ने 13, दिनेश ने 6, विक्रम ने 5, दिवेंदर ने 4, अजय मोयल ने 3, कैलाश ने 2 व हरदयाल ने 1 गोल किया। प्रतियोगिता में झारखंड और दिल्ली संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
प्रतियोगिता निदेशक ललित कुमार कलाल ने बताया कि इस पांच दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ज़िला कलेक्टर, बांसवाड़ा प्रकाश चंद्र शर्मा थे। अध्यक्षता हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पांडे ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् बांसवाड़ा के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डॉ. तेजराज सिंह थे।
राजस्थान टीम के रजत पदक जीतने पर विधायक, जैसलमेर व राज्य हैंडबॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. रुपाराम धनदेव, अध्यक्ष हरीश धनदेव, मानद सचिव यश प्रताप सिंह, समस्त कार्यकारिणी, साधारण सभा के सदस्यों ने टीम के खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों व स्पोर्ट स्टाफ को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।