जयपुर: स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा महोदय के मार्गदर्शन में जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में जविप्रा के समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।बैठक में समस्त निदेशकगण, समस्त अतिरिक्त आयुक्तगण, समस्त अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक, समस्त उपायुक्त उपस्थित थे। अन्य संबंधित अधिकारी ऑनलाईन बैठक में जुुडे। लाईट्स प्रकरणों (कोर्ट कैसेज) का निस्तारण त्वरित गति से करने एवं इससे संबंधित प्रकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग कर पेन्डेन्सी शून्य करने के निर्देश दिये।
जेडीसी द्वारा शहर में करवाए जा रहे हैं पेच रिपेयर कार्य को 15 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।जेडीसी द्वारा निदेशक अभियांत्रिकी को शहर में चल रहे मुख्य प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता तय करते हुए पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट - 2024 से संबंधित आवश्यक सुधारीकरण/सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र प्रारंभ कर त्वरित गति एवं गुणवात्तापूर्ण रूप से करने के निर्देश दिए।उन्होंने डीटीएस/सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणो को गुणात्मक रूप से निस्तारित करने एवं 30 दिवस से पूर्व लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्ताकरण करने के निर्देश दिये।उन्होंने नागरिक सेवा केंद्र में समस्त प्रकार के दर्ज ऑनलाईन प्रकरणों की पेडेंसी शून्य करने के निर्देश दिये गये।