दबंग भू-माफियाओं के निशाने पर है श्रीराम गौशाला
बस्ती । श्रीराम गौशाला ट्रस्ट द्वारा दुबौलिया थाना क्षेत्र के दोहिया अवउल किता माझा में पिछले चार वर्षो से संचालित गौशाला की भूमि पर दबंगों की बुरी नजर है। अध्यक्ष बाजीलाल सिंह और मंत्री राम गोपाल बाजपेई ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गौशाला की रक्षा, जमीन की सुरक्षा और दबंग भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।
डीएम को भेजे पत्र में ट्रस्ट अध्यक्ष बाजीलाल सिंह ने कहा है कि ट्रस्ट द्वारा बिना कोई सरकारी सहयोग लिये पिछले चार वर्षो से दुबौलिया थाना क्षेत्र के दोहिया अवउल किता माझा मंें गौशाला का संचालन किया जा रहा है। गौशाला में जहां कुल 65 गांये हैं वहीं बेसहारा लगभग 500 गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। पत्र में बाजीलाल सिंह ने कहा है कि कुछ दबंग भू-माफियाओं द्वारा गौशाला को मिटाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। एक वर्ष पूर्व 22 अप्रैल 2021 को अराजक तत्वों ने गौशाला में आग भी लगवा दिया था किन्तु वे विचलित नहीं हुये और निरन्तर गोसेवा का कार्य समर्पण भाव से जारी है। भू-माफिया आये दिन धमकी देते हैं कि यहां गौशाला नहीं चलने देंगे, यह क्षेत्र हमारा है। स्थानीय निवासी परशुराम यादव, मुन्ना यादव, भगतराम मल्लाह, जगदीश आदि ने जबरिया 19 अप्रैल 2022 की रात में कम्बाइन मशीन लगाकर गौशाला क्षेत्र में लगे गेहूं की फसल कटवा लिया। सूचना देने के बावजूद दुबौलिया पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं किया। उन्होने गौशाला की रक्षा और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।