सिंधू और श्रीकांत दूसरे दौर में हारकर बाहर
भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को गुरुवार के दिन ऑल इंग्लैंड ओपेन में हार का सामना करना पड़ा। पुरुष एकल के दूसरे दौर में श्रीकांत बर्मिंघम में सातवें कोर्ट पर इंडोनेशिया के एंथोनी सिनुस्का के खिलाफ खेल रहे थे। इस मैच में उन्हें 21-9, 18-21, 19-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। 62 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय खिलाड़ी ने जबरदस्त संघर्ष किया और जीत के करीब भी पहुंचे, लेकिन अंत में उन्हें हार नसीब हुई। श्रीकांत से पहले पीवी सिंधू भी दूसरे दौर में हार कर बाहर हो चुकी हैं। अब चिराग और सात्विक की जोड़ी पर ही भारत की निगाहें टिकी हुई हैं। ये दोनों क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।
दूसरे दौर में श्रीकांत ने शानदार शुरुआत की और पहले सेट में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को एक तरफा अंदाज में 21-9 के अंतर से हराया। इसके बाद गिन्टिंग ने शानदार वापसी की और दूसरा सेट 18-21 के अंतर से अपने नाम किया। तीसरे और निर्णायक सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में गिन्टिंग ने 19-21 से यह सेट जीत लिया और मैच भी अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वो पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।