ईंट-भट्टे पर काम के लिए बच्चों को ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के रेलवे स्टेशन से दो संदिग्ध बाल तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 5 बच्चों को बचाया गया है। पुलिस के मुताबिक, जिन पांच बच्चों को बचाया गया है उनमें चार लड़कियां और एक लड़का है। ये सभी 13-14 साल की उम्र के हैं। एक अधिकारी ने बताया कि एक कार्यकर्ता से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से पांच बच्चों को बचाया है।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चे जेतिया पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्हें ईंट भट्टे पर काम के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाया जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि जिला बाल कल्याण अधिकारी की पहल पर बच्चों को आश्रय गृह भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि जिन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है उनकी पहचान 49 वर्षीय सिराजुल इस्लाम और 28 वर्षीय मालती डांगिल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।