भारतीय महिला हॉकी टीम को स्पेन ने 3-4 से हराया
चार मैचों में भारत की यह पहली हार है। वहीं लीग में स्पेन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत इससे पहले चीन को दो मैच में और ओमान को हरा चुकी है।
एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों को स्पेन ने 3-4 से मात दी। स्पेन खिलाड़ी जिने ने मैच के शुरुआती 35 सेकंड में ही टीम के लिए पहला गोल कर भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना लिया।
इसके बाद बेगोना जार्सिया (चौथे, 24वें मिनट) ने गोल दागा, जबकि मैलेन जार्सिया (15वें मिनट) ने पेनाल्टी कार्नर से गोल कर टीम की जीत पक्की की। भारत की ओर से पदार्पण खिलाड़ी संगीता कुमारी (10वें मिनट), सलीमा तेते (22वें मिनट) और नमिता (49वें मिनट) ने गोल किया।
चार मैचों में भारत की यह पहली हार है। वहीं लीग में स्पेन ने अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत इससे पहले चीन को दो मैच में और ओमान को हरा चुकी है।