बिहार में छात्रों का बवाल, पटना-कुर्ला एक्सप्रेस में लगाई आग
पटना: रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को सैंकड़ों की संख्या में छात्रों ने पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। इससे उग्र होकर उपद्रवियों ने कोचिंग कांप्लेक्स में जाकर ट्रेनों में तोडफ़ोड़ की व पटना-कुर्ला एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। इस घटना के बाद पटना राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत छह ट्रेनों को रद करना पड़ा। छह ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया। काफी संख्या में पुलिस बल के पहुंचने के बाद छात्र ट्रैक से हटे। दोपहर 2:30 बजे से रात 9:30 बजे तक स्टेशन व ट्रैक पर छात्रों का कब्जा रहा। छात्रों ने टर्मिनल पर पहुंचकर अप व डाउन रेलवे ट्रैक को जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। सात घंटे तक राजेंद्र नगर टर्मिनल रणक्षेत्र में तब्दील रहा। रेल पुलिस को भी आक्रोश झेलना पड़ा। छात्रों को मनाने रेल पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, आरपीएफ कमांडेंट एसकेएस राठौर और मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार भी पहुंचे। भीड़ में मौजूद उपद्रवियों ने अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की। आरा में भी छात्रों ने स्टेशन पर जमकर उपद्रव किया। ट्रैक को जाम कर दिया।