जलापूर्ति बनाए रखने के लिए गंगा पर बनेगा अस्थायी बांध
कानपुर । गर्मी बढ़ने के साथ गंगा के जलस्तर में तेजी से गिरावट आई है। बीते 12 दिन में यह तीन फीट नीचे आ गया है। ऐसे में शहर की जल आपूर्ति सामान्य बनाए रखने के लिए जलकल विभाग ने 200 मीटर अस्थायी बंधा बनाने का निर्णय लिया है। फिलहाल, बालू हटाने के लिए एक ड्रेजिंग मशीन लगाई गई है।गंगा का जलस्तर 20 अप्रैल को 359.8 फीट था, जो दो मई को 356.8 फीट पर पहुंच गया। 12 दिन में करीब तीन फीट जलस्तर गिरने से जलकल विभाग शहर में जल आपूर्ति के लिए चिंतित है। समस्या से निपटने के लिए शुक्लागंज की तरफ दस लाख रुपये की लागत से 200 मीटर अस्थाई बंधा बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर निकाला जा रहा है।