मुरैना में पुराने विवाद को लेकर चली गोलियों में दो लोग घायल
मुरैना के नूराबाद क्षेत्र के लोलकपुर गांव में दो पक्षों में गोलियां चल गईं। इस गोलीबारी में एक पक्ष के दो लोगों को गोली लगी है। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इस लड़ाई के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। इस घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। इस घटना के बाद नूराबाद थाना प्रभारी आरती चराटे ने गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। पुलिस की माने तो दोनों पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों द्वारा थाने में आवेदन भी दिया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वापस कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच उसी पुराने विवाद को लेकर गोली चल गई । इस घटना में फरियादी देशराज पुत्र रामअख्त्यार घुरैया, 31 वर्ष निवासी लोलकपुर गंभीर रुप से घायल हो गया था, उसके बाद उसकी मौत हो गई। उसके भाई बालिस्टर सिंह को दो गोली लगी हैं। रामख्त्यार सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने लोलकपुर गांव के ही आरोपी भूरा गुर्जर, रामलखन गुर्जर, सत्ते गुर्जर, रामस्वरुप गुर्जर व तिलकराज गुर्जर के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। गोली लगने के बाद दोनों युवकों को तुरंत जिला चिकित्सालय मुरैना लाया गया तथा उसके बाद ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया गया था।
यह था मामला
दोनों पक्ष अपनी छत पर थे। उसी दौरान रामलखन गुर्जर पक्ष की तरफ से बंदूकों से फायरिंग हुई। इसकी तीन गोलियां देशराज व बालिस्टर गुर्जर के शरीर में जा घुसीं। दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत ग्वालियर ले जाया गया तथा शीतला अस्पताल में भर्ती कराया गया। नूराबाद थाना टीआई आरती चराटे आरोपियों को पकड़ने दबिश दे रही हैं। एसपी आशुतोष बागरी ने आरोपियों की बंदूक के लायसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव कलेक्टर को भेज दिया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।