उदयपुर पुलिस ने दो सुपारी किलर्स को किया गिरफ्तार
उदयपुर | की अंबामाता थाना पुलिस ने दो सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया है। ये दोनों प्रतापगढ़ जेल में हत्या के एक आरोपी को जान से मारने की फिराक में थे। दुबई के एक कारोबारी ने हत्या के लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और पुरानी रंजिश के चलते एक-दूसरे के खून के प्यासे बने हुए हैं।
जयपुर स्पेशल टीम ने सूचना दी थी कि उदयपुर में दो शार्प शूटर किसी कैदी की हत्या करने के लिए घूम रहे हैं। दोनों का हुलिया भी बताया गया था। इस पर एसपी मनोज कुमार के निर्देशन व एएसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अंबामाता थाना अधिकारी सुनील टेलर ने बताया कि शार्प शूटर वरना कार में सवार थे, महाकाल तिराहे पर जब उनकी कार को रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगे। पुलिस ने इनका पीछा किया और पकड़ा। इसमें एक शख्स किशनपोल उदयपुर निवासी हसनैन अली है व दूसरा मुंबई में मीरा रोड निवासी परवेज रहमान है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।