अनियंत्रित होकर कार पलटी, ABVP के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, दो घायल...
चित्तौड़गढ़ में एक सड़क हादसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। पांच एबीवीपी कार्यकर्ता उदयपुर से एक कार से लौट रहे थे,तभी हादसा हुआ। घायलों को उदयपुर रेफर किया गया है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में रविवार रात को हादसा हुआ। कार से पांच युवक रविवार रात उदयुपर से लौट रहे थे, तभी मंगलवाड़ थाना इलाके में कार के सामने एक ट्रक आ गया। अचानक ब्रेक लगाने से कार पलटी खा गई और खाई में जा गिरी। हादसे में गौरव मोहता, रघुनाथ सिंह और सांवरिया सोमानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रामप्रसाद दुधानी और ललित सुथार घायल हो गए। पांचों को अस्पताल ले जाया गया।
सूचना पर मंगलवाड़ थाना पुलिस जिला हॉस्पिटल पहुंची। पांचों युवक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे। हादसे की सूचना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया सहित बड़ी संख्या में शहरवासी जिला अस्पताल पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से पिचक गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।